शरद पवार के इस्तीफे पर बोले सलमान खुर्शीद, पार्टी के अपने-अपने तरीके होते हैं

Salman Khurshid
ANI
अभिनय आकाश । May 2 2023 6:45PM

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस पर कहा है कि हमारी पार्टी में हमारी अध्यक्षा ने न चाहने के बावजूद भी अपना त्यागपत्र दिया और अब वो हमारी पार्टी की अध्यक्ष नहीं हैं।

शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा ने सियासत में एक नया तूफान खड़ा कर दिया। राजनीतिक दलों की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस पर कहा है कि हमारी पार्टी में हमारी अध्यक्षा ने न चाहने के बावजूद भी अपना त्यागपत्र दिया और अब वो हमारी पार्टी की अध्यक्ष नहीं हैं। वे अब अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन उनका महत्व कम नहीं हो गया है, वैसे पार्टी के अपने-अपने तरीके होते हैं। कहां क्या क़दम उठाना है पार्टी उस पर सूझबूझ के साथ क़दम उठाती है। वैसे ही शरद पवार जी की पार्टी ने भी यह किया होगा।

इसे भी पढ़ें: 'शरद पवार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने में दो से तीन दिन लगेंगे', NCP कार्यकर्ताओं से बोले अजित

वहीं भतीजे अजित पवार ने कहा कि हमने शरद पवार साहब को बताया कि आपके इस्तीफा देने से कार्यकर्ता बहुत नाराज हैं। आप अध्यक्ष रहें, आपके साथ-साथ आप किसी को कार्याध्यक्ष बना सकते हैं। आप कार्याध्यक्ष को आशीर्वाद दीजिए। उन्होंने कहा है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर जाएं। उन्हें इस्तीफा वापिस लेने पर सोचने के लिए 2-3 दिन का वक़्त चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: News Raftaar: PM Modi से लेकर Sharad Pawar तक, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

अनुभवी राजनीतिज्ञ शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिस राजनीतिक संगठन को उन्होंने दो दशक से अधिक समय पहले बनाया था। पवार ने अपनी आत्मकथा लोक भूलभुलैया संगति के दूसरे संस्करण के लॉन्च के मौके पर कहा कि मैंने एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। महाराष्ट्र की राजनीति के एक दिग्गज, 82 वर्षीय पवार ने कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि दशकों के लंबे करियर के बाद, किसी को कहीं रुकने के बारे में सोचना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़