हार के बाद शरद पवार के खेमे में लौट रहे NCP विधायक? अजित पवार गुट का आया ये रिएक्शन

NCP
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 6 2024 4:30PM

पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद संवाददाताओं से सुनील तटकरे ने कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि हमारे विधायक राकांपा के शरद पवार गुट के संपर्क में हैं। हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एक टीम हैं।

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मीडिया में अटकलें तेज हो गई हैं कि अजीत पवार खेमे के एक दर्जन से अधिक विधायक पार्टी के संस्थापक शरद पवार के संपर्क में हैं और एनसीपी (सपा) में लौट सकते हैं। हालांकि, एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने इन खबरों को बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विधायक अजित पवार के साथ एकजुट हैं और चुनाव के दौरान ऐसी गलत सूचना भी फैलाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: मजबूर नहीं मजबूत सरकार...सहयोगियों के सामने मोदी ने खींची लक्ष्मण रेखा, इन विभागों से ही करना पडे़गा संतोष

पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद संवाददाताओं से सुनील तटकरे ने कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि हमारे विधायक राकांपा के शरद पवार गुट के संपर्क में हैं। हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एक टीम हैं। ऐसी अफवाहें और फर्जी वीडियो चुनाव के दौरान भी प्रसारित किए जा रहे थे। तटकरे का बयान हाल के लोकसभा चुनावों में राकांपा के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक कोर समूह की बैठक के बाद आया, जहां अजीत पवार के गुट ने जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा था उनमें से केवल एक सीट हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू ने TDP के सांसदों को दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 10-15 एनसीपी विधायकों के शरद पवार के संपर्क में होने की संभावना है। रोहित पवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अजित पवार खेमे के 12 नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। 18 शरद पवार खेमे के संपर्क में हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़