अफगानिस्तान से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा उठा, NCM ने अमित शाह से की बात
एनसीएम ने अमित शाह से अफगानिस्तान से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा उठाया है।लालपुरा के मुताबिक, लंबे समय से रह रहे 200 अफगान नागरिकों ने नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को नागरिकता देने के मामले पर काम किया जा रहा है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद सिखों और हिंदुओं समेत वहां से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया है और उसे हर सहयोग का आश्वासन मिला है। एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मकसद भारत को छात्रों के लिये वैश्विक स्थल के रूप में विकसित करना है
लालपुरा ने संवाददाताओं को बताया कि सितंबर में आयोग के एक दल ने ऐसे कई लोगों से मुलाकात की थी, जो हाल ही में अफगानिस्तान से लौटे हैं और इनमें सिख, हिंदू और कुछ मुस्लिम भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपनी अर्जियां भेजें। मैंने गृह मंत्री से बात की है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी को (वीजा) दिया जाएगा।’’ लालपुरा ने कहा कि अक्टूबर में उन्होंने अफगानिस्तान से आए लोगों के दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा गृह मंत्री के समक्ष उठाया था। लालपुरा के मुताबिक, लंबे समय से रह रहे 200 अफगान नागरिकों ने नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को नागरिकता देने के मामले पर काम किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़