मध्यप्रदेश : एमएएनआईटी परिसर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 29 2025 5:49PM
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह एमएएनआईटी परिसर के घनी झाड़ियों में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एमएएनआईटी का परिसर 650 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 एकड़ में घास, झाड़ियां और पेड़ हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) परिसर में शनिवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह एमएएनआईटी परिसर के घनी झाड़ियों में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एमएएनआईटी का परिसर 650 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 एकड़ में घास, झाड़ियां और पेड़ हैं।
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ हमें पूर्वाह्न 9.14 बजे आग लगने की सूचना मिली। पानी के तीन बाउजर (पानी का टैंकर) और दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ’’ उन्होंने बताया कि आग अपराह्न करीब 2.30 बजे बुझा दी गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़