नक्सलियों ने की एक व्यक्ति की हत्या, आठ वाहनों को आग लगाई

[email protected] । Apr 15 2017 3:05PM

बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

लखीसराय। बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। चानन थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने कुछ सशस्त्र नक्सलियों ने बतनपुर गांव के बालूघाट के समीप छह वाहनों को आग के हवाले करने के साथ एक जेसीबी मशीन चालक राजेश बिंद (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आग लगाकर क्षतिग्रस्त किए गए वाहनों में पांच ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं।

दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पवन उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि किस नक्सली संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है।उन्होंने लोगों को आतंकित करने अथवा लेवी (अवैध राशि) की मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम दिए जाने की आशंका जतायी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़