छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने छुपाए पैसे, आठ लाख रुपये की नकदी बरामद

cash
ANI

जब सुरक्षाबलों ने वहां खुदाई की तब एक सफेद रंग की बोरी के भीतर लगभग पांच किलोग्राम का एक स्टील डिब्बा मिला, जिसमें आठ लाख रुपए, 13 ज्वलनशील जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाए गए नक्सलियों की आठ लाख रुपये की नकदी और विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरीपानी गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वार छिपाए गए आठ लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के दल को बृहस्पतिवार को गश्त के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि दल में एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब पंडरीपानी गांव के जंगल में तलाशी अभियान चलाया तब एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी मिली।

जब सुरक्षाबलों ने वहां खुदाई की तब एक सफेद रंग की बोरी के भीतर लगभग पांच किलोग्राम का एक स्टील डिब्बा मिला, जिसमें आठ लाख रुपए, 13 ज्वलनशील जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों और कारोबारियों को डरा-धमका कर यह पैसा वसूला था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़