झारखंड: चतरा से TSPC का नक्सली कमांडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार- गोलाबारूद हुए बरामद

Naxalite commander

झारखंड पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी)के एरिया कमांडर नाथू गंझू उर्फ भागीरथ को लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग गांव से बृहस्पतिवार को हथियार और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया।

चतरा। झारखंड पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी)के एरिया कमांडर नाथू गंझू उर्फ भागीरथ को लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग गांव से बृहस्पतिवार को हथियार और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया। चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषव झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागीरथ को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

इसे भी पढ़ें: 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगवाएंगे: गौतम गंभीर

उन्होंने बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र के रतनाग गांव के भुरकुड़वा टोला से पुलिस ने उसे पकड़ा। झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने अमेरिका में बने एमआई स्प्रिंग रायफल, .315 बोर का एक रायफल, नक्सली पर्चा, 30 जिंदा कारतूस, 60 प्रिंटेड पर्चा व दो हस्तलिखित पोस्टर और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़