नौसेना प्रमुख ने भारतीय सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
[email protected] । Jun 14 2017 12:10PM
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने भारतीय सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इन सैनिकों में ज्यादातर को हाइफा में दफनाया गया है।
यरूशलम। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने भारतीय सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इन सैनिकों में ज्यादातर को हाइफा में दफनाया गया है। भारतीय सेना के मैसूर और जोधपुर लांसर ने 23 सितंबर 1918 को हाइफा को आजाद कराया था।
भारतीय सेना इन दो जांबाज घुड़सवार रेजीमेंट के सम्मान में हर साल 23 सितंबर को हाइफा दिवस के रूप में मनाती है। इन रेजीमेंटों ने शहर को आजाद कराने में मदद की थी। चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष लांबा ने चीफ ऑफ द जनरल स्टाफ ऑफ इजराइली डिफेंस फोर्सेज लेफ्टिनेंट जनरल गादी ऐसेनकोट और इजराइल रक्षा मंत्राालय के महानिदेशक मेजर जनरल उदी ऐडम से मुलाकात की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार से छह जुलाई के बीच इजराइल की यात्रा करने का कार्यक्रम है, जिसके पहले नौसेना प्रमुख ने यह दौरा किया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़