‘लगातार भाषण’ देते रहने से नवजोत सिंह सिद्धू का गला फिर हुआ खराब
सिद्धू 14 मई को बिहार के पटना साहिब में, 15 मई को पोंटा साहिब, बिलासपुर और नालागढ़ और 16 तथा 17 मई को मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह दूसरी बार है जब सिद्धू का गला खराब हुआ है।
चंडीगढ़। चुनावी रैलियों में ‘‘लगातार भाषण’’ देते रहने के कारण पंजाब के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू का गला फिर खराब हो गया है। डॉक्टरों की सलाह पर क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को इंजेक्शन लगाया गया और वह स्टेरॉयड का सेवन कर रहे हैं। सिद्धू के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘लगातार भाषण से उनके वोकल कॉर्ड्स (गले का वो हिस्सा जहां से आवाज निकलती है)पर इतना असर पड़ा है कि खून भी निकला है।’’
Navjot Singh Sidhu’s office: Navjot Singh Sidhu put on steroid medication and injections due to continuous speech damaging his vocal cords. At the moment Mr. Sidhu is under the medication & in process of a quick recovery to return-back to campaigning at the earliest. (file pic) pic.twitter.com/RI2mgML99l
— ANI (@ANI) May 13, 2019
कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत सिद्धू ने 28 दिनों में देश भर में 80 रैलियों को संबोधित किया। रविवार की सुबह सिद्धू ने डॉक्टरों से सलाह ली। उन्होंने सिद्धू को दो तरह के उपचार की सलाह दी। बयान में कहा गया कि या तो गले पर बाम लगाना था, इससे वह चार दिन तक नहीं बोल पाते या फिर इंजेक्शन लगवाने और स्टेरॉयड के सेवन के साथ 48 घंटे तक पूरा आराम करना पड़ता। कांग्रेस नेता ने इंजेक्शन लगवाया और स्टेरॉयड के सेवन के साथ दो दिन तक आराम कर रहे हैं। इंजेक्शन का विकल्प इसलिए अपनाया गया क्योंकि बाम वाले विकल्प में चार दिन तक चुप रहना था।
इसे भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद बोले, तीसरे मोर्चे के लिए कांग्रेस से न करें समर्थन की उम्मीद
बयान के मुताबिक सिद्धू उपचार करा रहे हैं और 14 मई को प्रचार के लिए वापसी के पहले ठीक हो रहे हैं। सिद्धू 14 मई को बिहार के पटना साहिब में, 15 मई को पोंटा साहिब, बिलासपुर और नालागढ़ और 16 तथा 17 मई को मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह दूसरी बार है जब सिद्धू का गला खराब हुआ है। पिछले साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के समय उनका गला खराब हो गया था।
अन्य न्यूज़