दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे नवीन पटनायक, मोदी से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि पटनायक की प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान अन्य मामलों के अलावा राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने नमो ऐप पर 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल' अभियान का डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
30 दिनों के अंतराल में पटनायक का दिल्ली का यह दूसरा दौरा है। मुख्यमंत्री पटनायक पिछली बार 29 अप्रैल से पांच दिनों के लिए दिल्ली गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री पटनायक ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकित होने के बाद ही अपने कदम पर फैसला करेगी।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए लोगों का दिल जीतना जरूरी, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- भारतीय मुसलमानों पर करें भरोसा
पटनायक ने हमेशा दावा किया है कि उनकी पार्टी ने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग, दोनों से समान दूरी बनाए रखी है लेकिन बीजद ने 2017 में कोविंद का समर्थन किया था। बीजद सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है क्योंकि राजग को वोटों की कमी हो सकती है, इस तथ्य को देखते हुए कि अकाली दल और शिवसेना ने भाजपा से मुंह मोड़ लिया है। बीजद के लोकसभा में 12 सांसद, राज्यसभा में नौ सदस्य और ओडिशा विधानसभा में 113 विधायक हैं।
अन्य न्यूज़