नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल और सोनिया पर लगाए आरोप
नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता एवं शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत में राहुल गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
नयी दिल्ली। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेता एवं शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से सोमवार को जिरह शुरू की। दोनों नेताओं ने अपने वकील के जरिए स्वामी से जिरह शुरू की जिन्होंने इस मामले में उनके खिलाफ निजी आपराधिक शिकायत दायर कराई है।
इसे भी पढ़ें : राहुल, सोनिया के आयकर मामलों पर IT ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई
स्वामी ने शिकायत में गांधी और अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। सभी सातों आरोपियों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया लिमिटेड ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है।
National Herald Case: Delhi's Patiala House Court has fixed 23rd February as the next date of hearing in the case.
— ANI (@ANI) February 4, 2019
अन्य न्यूज़