नेशनल हेराल्ड केस: ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया और राहुल गांधी को परेशान करने का लगाया आरोप

Congress protests
ANI
अंकित सिंह । Apr 16 2025 12:18PM

श्रीनेत ने आगे कहा कि आपने उस चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जिसमें एक पैसा भी लॉन्ड्र नहीं हुआ था, जहां एक भी संपत्ति ट्रांसफर नहीं हुई थी, जहां यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यह नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 24, अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नेशनल हेराल्ड मामले में वरिष्ठ पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद भाजपा नीत केंद्र सरकार की निंदा की। हालांकि, केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के बाहर हिरासत में ले लिया। पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे लोग आक्रोशित हैं, जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई। 

इसे भी पढ़ें: जमीन खरीद केस में दूसरे दिन ईडी के सामने रॉबर्ट वाड्रा की पेशी, बोले- हम किसी से डरते नहीं हैं

श्रीनेत ने आगे कहा कि आपने उस चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जिसमें एक पैसा भी लॉन्ड्र नहीं हुआ था, जहां एक भी संपत्ति ट्रांसफर नहीं हुई थी, जहां यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यह नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है। हम इसका सामना अदालत में करेंगे। लेकिन आप लोगों का गुस्सा, हमारे कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख सकते हैं। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेताओं और हमारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों से डरे हुए हैं। वह कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे से डरे हुए हैं। राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो आपसे नहीं डरते। यह एक फर्जी मामला है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों ने आपकी पोल खोल दी है।

पार्टी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस एजेंसी के ज़रिए लड़ाई को कोर्ट में ले जाया गया है, उसकी मंशा सिर्फ़ विपक्ष को परेशान करने की है। गुजरात में एक सत्र होता है, राहुल गांधी मोडासा पहुंचते हैं और यहां चार्जशीट दाखिल होती है। आप घटनाक्रम समझिए। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव, गुजरात में कांग्रेस की सक्रियता, आगामी असम चुनाव में बीजेपी की संभावित हार और विपक्ष की सतर्कता के मद्देनज़र बीजेपी विपक्ष को पूरी तरह से कुचलना चाहती है। लेकिन बीजेपी भूल जाती है कि ये गांधी परिवार है जिसने देश के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी हैं। कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में ED Chargesheet बता रही है- दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है। हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ऐसा किया गया है। पार्टी नेता मुमताज पटेल ने कहा कि हम सभी लोग यहां कांग्रेस कार्यालय में एक साथ मौजूद हैं क्योंकि सरकार कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ अन्याय कर रही है। इसलिए, हम इसे प्रतिशोध की राजनीति कहते हैं। उन्होंने एक मुद्दे को सालों तक जलाए रखा और हर कुछ दिनों में इसे याद करते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 2015 में इस मामले में जमानत मिल गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़