पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे
आपको बता दें कि पीएम मोदी कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना दौरा रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी को वहां चुनावी सभा को संबोधित करना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 5 बजे वर्चुअल माध्यम के जरिए पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे। वह पहले राज्य के 4 जिलों और 56 विधानसभा क्षेत्रों में 4 रैलियों को संबोधित करने वाले थे।
Prime Minister Narendra Modi will address people of West Bengal through a virtual medium at 5 pm tomorrow
— ANI (@ANI) April 22, 2021
He was earlier scheduled to address 4 rallies across 4 districts and 56 assembly constituencies in the state#WestBengalPolls
आपको बता दें कि पीएम मोदी कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल का अपना दौरा रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी को वहां चुनावी सभा को संबोधित करना था।
इसे भी पढ़ें: SC ने सरकार से मांगा कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति से निपटने का प्लान
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 315000 से ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि 2100 से ज्यादा लोगों की इस भयंकर बीमारी से मौत हो गई है। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर को लेकर भी मारामारी है।
अन्य न्यूज़