मोदी और नीतीश एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैंः भाजपा
[email protected] । Jun 28 2017 10:41AM
भाजपा ने कहा है कि बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन ढहता नजर आ रहा है। पार्टी ने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है।
भाजपा ने कहा है कि बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन ढहता नजर आ रहा है। पार्टी ने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है। भगवा पार्टी ने जनता दल यू अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी निजी छवि को लगातार बनाकर रखा है लेकिन उनके सहयोगी दलों राजद और कांग्रेस के नेताओं के 'भ्रष्ट और आपराधिक' कारनामे उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'बिहार में गठबंधन आंतरिक गतिरोधों से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच एक दूसरे के प्रति स्वाभाविक सम्मान है लेकिन गठबंधन सहयोगियों के बीच खुले हमले एक बड़े मंथन का संकेत हैं।' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि गठबंधन ढहने के कगार पर है।'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़