ममता बनर्जी की मौजूदगी के कारण नारद मामले के आरोपियों की नहीं हो पाई पेशी: सीबीआई

Mamata Banerjee

केंद्रीय एजेंसी ने नारद मामले को स्थानांतरित करने के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर रखी है।

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में दावा किया कि वह नारद स्टिंग टेप मामले में गिरफ्तार किए गए चार नेताओं को 17 मई को अदालत के समक्ष पेश नहीं कर सकी, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यालय में मौजूद थीं और बाहर ‘बेकाबू’ भीड़ थी। केंद्रीय एजेंसी ने नारद मामले को स्थानांतरित करने के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर रखी है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव हिंसा : NHRC ने बलात्कार, हत्याओं के मामलों की CBI जांच कराने की सिफारिश की 

एजेंसी ने मीडिया की खबरों के हवाले से राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के बिचार भवन परिसर में उपस्थित होने की ओर भी इशारा किया, जिसके भीतर सीबीआई अदालत स्थित है। सीबीआई ने राज्य सरकार की इस दलील को भी झूठा करार दिया कि एजेंसी के कार्यालय और उसके अधिकारियों की घेराबंदी नहीं की गयी। पांच न्यायाधीशों की पीठ मामले पर 16 अगस्त को सुनवाई करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़