नारद टेप जांच रिपोर्ट के लिये CBI ले सकती है और समय

[email protected] । Apr 8 2017 3:30PM

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को नारद टेप जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिये अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ सकती है।

कोलकाता। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को नारद टेप जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिये अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ सकती है। फिलहाल इसके लिये समयसीमा 16 अप्रैल है। अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘30 दिन का निर्धारित समय 16 अप्रैल को खत्म हो रहा है, जिस दिन रविवार है। कुछ निश्चित जानकारी की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि हमें अतिरिक्त समय की जरूरत होगी या नहीं।’’

उन्होंने कहा कि सीबीआई को अगर अतिरिक्त समय चाहिये होगा तो उसे समय विस्तार के लिये कलकत्ता उच्च न्यायालय से संपर्क करना होगा। इससे पहले उच्च न्यायालय ने नारद टेप विवाद पर अपनी रिपोर्ट पूरी करने के लिये तीन दिन का समय दिया था। इस मामले में कथित तौर पर कुछ तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों का जिक्र था जिन्होंने कुछ निश्चित एहसान करने के बदले नकदी ली थी। बाद में तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार दोनों ने ही जब उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की तो सर्वोच्च अदालत ने भी उस फैसले को बरकरार रखते हुये सीबीआई को 27 अतिरिक्त दिन का समय अपनी जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिये दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब अपनी जानकारियों को क्रमबद्ध कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि एक बार जब रिपोर्ट तैयार हो जायेगी तब सीबीआई मैनुअल के मुताबिक इसे एजेंसी के मुख्यालय भेजा जायेगा जो इसकी छानबीन करेगी क्योंकि यह मामला उच्च न्यायालय ने संदर्भित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़