'झूठ बोलते हैं PM Modi', जयराम रमेश का बयान पर नकवी का पलटवार, कहा- प्रमाण पत्र देना कब शुरू किया

naqvi
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2023 3:40PM

नकवी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष को लेकर रमेश पर निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “उन्होंने चरित्र प्रमाण पत्र देना कब शुरू किया? उनका अपना चरित्र भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भ्रम से भरा है।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर निशाना साधा। रमेश ने पीएम मोदी पर हमला किया था, जिन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने अभियान के दौरान कांग्रेस पर आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखने और भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना पीएम मोदी का चरित्र है। रमेश ने कहा था कि चुनाव के समय वह महाझूठ बोलने लगते हैं। जब वह मुख्यमंत्री थे तभी से वह ऐसा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं जैसा कि उन्होंने कल किया था। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में बोले Rajnath Singh, राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कांग्रेस सरकार में वामपंथी उग्रवाद

नकवी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष को लेकर रमेश पर निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “उन्होंने चरित्र प्रमाण पत्र देना कब शुरू किया? उनका अपना चरित्र भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भ्रम से भरा है।" राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इन राज्यों में से छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मतदान पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने मोदी के खिलाफ अनैतिक सोशल मीडिया पोस्ट करने पर आप के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग का रुख किया

BJP ने जारी किया संकल्प पत्र

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यह जारी किया गया। बीजेपी के घोषणापत्र में गरीब परिवारों की लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है। सत्तारूढ़ दल ने गेहूं की खरीद 2,700 रुपये और धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल करने का भी वादा किया। जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़