छह रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि से किसानों को भ्रमित करने वालों का चेहरा बेनकाब: नड्डा

Nadda

विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी। लोकसभा में ये दोनों विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) द्वारा गेहूं व चना सहित रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा कि इससे संसद में पारित कृषि सुधार विधेयकों को बारे में किसानों को भ्रमित करने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। नड्डा ने एमएसपी संबंधित केंद्र सरकार के फैसले के तत्काल बाद सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने न केवल एमएसपी में वृद्धि की है बल्कि किसानों के पारिश्रमिक मूल्य को सुनिश्चित करने के लिए एमएसपी पर खरीद भी बढ़ाई है। बिना तथ्यों के आधार पर किसानों को भ्रमित करने वाले लोगों का झूठा चेहरा आज बेनकाब हो गया है, उन्हें अब हमारे अन्नदाता भाइयों बहनों से माफी मांग लेनी चाहिए।’’ विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को राज्यसभा ने मंजूरी दे दी। लोकसभा में ये दोनों विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं। कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दल इस विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इन दोनों विधेयकों के कारण देश के किसानों में एमएसपी पर खरीद को लेकर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए छह रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि के निर्णय को मंजूरी प्रदान की। 

इसे भी पढ़ें: कृषि बिल के विरोध के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी

सरकार ने गेहूं की एमएसपी 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। चने की एमएसपी में 225 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है और यह बढ़कर 5,100 रूपये प्रति क्विंटल हो गई है। मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है और यह 5,100 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है। सरसों के एमएसपी में 225 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है और यह बढ़कर 4,650 रूपये प्रति क्विंटल हो गई है। जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 75 रूपये की वृद्धि के बाद यह 1,600 रूपये प्रति क्विंटल और कुसुम तिलहन के एमएसपी में 112 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ यह 5,327 रूपये प्रति क्विंटल हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़