कोविड-19 पीड़ित परिवारों की लड़कियों की शादी का खर्च उठाएगा मेरा संगठन : परवेश वर्मा

covid-19 victims

भारतीय जनता पार्टी सांसद परवेश वर्मा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के कारण दिल्ली के जिन परिवारों के जीविका कमाने वाले सदस्यों की जान गई है, उस परिवार की लड़कियों की शादी के खर्च की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वाभिमान नामक उनका संगठन उठाएगा।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद परवेश वर्मा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के कारण दिल्ली के जिन परिवारों के जीविका कमाने वाले सदस्यों की जान गई है, उस परिवार की लड़कियों की शादी के खर्च की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वाभिमान नामक उनका संगठन उठाएगा। राष्ट्रीय स्वाभिमान एक गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना परवेश वर्मा के पिता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने की थी। भाजपा नेता ने कहा कि संगठन यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा कि लड़कियों की शादी तय समय पर हो।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के बागी सुरों कों शांत कर पाएंगी प्रियंका गांधी? दिल्ली में दोनों की मुलाकात

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा,‘‘प्रत्येक पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे, लेकिन यदि कोविड के कारण उसकी मौत हो जाती है तो वह परिवार काफी तनाव में आ जाता है। लेकिन ऐसे परिवारों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। मेरा संगठन ऐसे परिवार की लड़कियों की शादी के खर्च की जिम्मेदारी उठाएगा जिनके परिवार में कोविड-19 के कारण जीविका कमाने वाला कोई सदस्य नहीं बचा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़