एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है : योगी आदित्यनाथ

 Yogi Adityanath
ANI

एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘एकजुट और समृद्ध’’ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाविकास आघाडी (एमवीए) को ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’ करार दिया और इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग और पहियों वाले वाहन से की, जिसमें दिशा और स्पष्ट नीति दोनों का अभाव है।

वाशिम और ठाणे में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘एकजुट और समृद्ध’’ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। .

एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल हैं। एमवीए को ‘‘दिशाहीन’’ गठबंधन बताते हुए आदित्यनाथ ने इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग या पहियों वाले वाहन से की और कहा कि इसका महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़