कोविड नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें मुसलमान: जमीयत

Muslims

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वेस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-संबंधी नियमों का पालन करते हुए 21 जुलाई को मस्जिदों या घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें।

नयी दिल्ली। प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शनिवार को समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वेस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-संबंधी नियमों का पालन करते हुए 21 जुलाई को मस्जिदों या घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करें। जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि खुतबा (धर्मोपदेश) और नमाज के बाद जल्द कुर्बानी देना बेहतर है और कचरे का निपटारा इस तरह किया जाए कि इससे दुर्गंध न आए।

इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, करीब 14 लोग घायल

उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, मुसलमानों को स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में या घर परईद-उल-अजहा की नमाज अदा करनी चाहिए। उन्होंने मुसलमानों को कानून द्वारा निषिद्ध किसी भी जानवर की कुर्बानी करने को लेकर भी आगाह किया। कुर्बानी का त्योहार कही जाने वाली ईद उल-अजहा बुधवार को मनाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़