नगर निगम का सफाई कर्मचारी रिश्वत में लिए गए 30 हजार रुपये लौटाते समय गिरफ्तार: राजस्थान एसीबी

bribe
Creative Common

शिकायतकर्ता ने कहा था कि अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के एवज में आरोपी हरज्ञान सिंह ने उपायुक्त के नाम पर एक लाख रुपये की मांग कर आठ नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत ली।

राजस्थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के एक सफाई कर्मचारी को कथित तौर पर रिश्वत में ली गई गई राशि में से 30 हजार रुपए वापस करते समय गिरफ्तार कर लिया।

ब्‍यूरो के बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार आरोपी सफाई कर्मचारी हरज्ञान सिंह गुर्जर को शिकायतकर्ता से पहले ली गई 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत में से 30 हजार रुपये वापस लौटाते समय गिरफ्तार किया गया।

आरोपी कर्मचारी कार्यालय उपायुक्त (हवामहल जोन, नगर निगम हेरिटेज) में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के एवज में आरोपी हरज्ञान सिंह ने उपायुक्त के नाम पर एक लाख रुपये की मांग कर आठ नवंबर को 50 हजार रुपये रिश्वत ली।

बाद में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिकायतकर्ता द्वारा तकाजा करने पर वह 30 हजार रुपये रिश्वत वापस लौटा रहा था। ब्यूरो की टीम ने उसे रिश्वत की राशि लौटाते समय गिरफ्तार कर लिया। ब्‍यूरो के बयान के अनुसार इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपी, हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़