मुंबई: डीआरआई ने बस से 24 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, पांच लोग गिरफ्तार

Mephedrone
ANI

अधिकारी ने बताया कि उनके सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई के अधिकारियों ने 16 किलोग्राम पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया, जांच के बाद इसके मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ होने की पुष्टि हुई।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हैदाराबाद से तस्करी करके यहां लाए जा रहे 16 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ को जब्त करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 24 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों के पास से 1.9 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई टीम ने दो संदिग्धों पर नजर रखी और मंगलवार तड़के उन्हें बस में यात्रा करते समय रोक लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई के अधिकारियों ने 16 किलोग्राम पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया, जांच के बाद इसके मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ होने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ हैदराबाद से मुंबई लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद डीआरआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से 1.93 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़