पहले कभी राजनीति में नहीं आये, इस बार मुलायम सिंह के हमशक्ल भाई ने संभाली अखिलेश के चुनाव की कमान

abhay ram
अभिनय आकाश । Feb 11 2022 2:14PM

अभयराम सिंह मुलायम सिंह से तीन साल छोटे हैं, लेकिन दिखने में बिल्कुल उनके जैसे ही हैं। वो सैफई गांव में एक साधारण किसान की जिंदगी जीते हैं। यादव परिवार से जहां मुलायम सिंह तो नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हैं ही लेकिन उनके भाई शिवपाल यूपी सरकार से मंत्री रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है और पश्चिमी यूपी के 58 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादियों का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की चारों सीटों को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की एक सीट बीजेपी के खेमे में चली गई थी। लेकिन इस बार दोबारा से उस सीट पर कब्जा हासिल करने के लिए समाजवादियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। समाजवादी नेता जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । दूसरे चरण में भी भाजपा के लिए चुनौतियां कम नहीं, अब मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लड़ाई

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम सिंह यादव ने यूपी में आज तक कभी भी चुनावी प्रचार नहीं किया था। वे घर पर ही रहकर सादगी के साथ अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन अखिलेश के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अब अभयराम भी चुनावी अखाड़े में कूद चुके हैं। अभ.राम अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मुलायम सिंह के छोटे भाई अभयराम यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल सिंह के लिए गांव-गांव में जाकर वोट मांग रहे हैं। बता दें कि अभयराम यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता हैं।

इसे भी पढ़ें: Unnao में खेत में मिला दलित युवती का दफनाया हुआ शव, मायावती ने सपा नेता पर उठाए सवाल

अभयराम सिंह मुलायम सिंह से तीन साल छोटे हैं, लेकिन दिखने में बिल्कुल उनके जैसे ही हैं। वो सैफई गांव में एक साधारण किसान की जिंदगी जीते हैं। यादव परिवार से जहां मुलायम सिंह तो नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हैं ही लेकिन उनके भाई शिवपाल यूपी सरकार से मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान से जसवंत नगर से विधायक हैं। दूसरे भाई प्रोफसर रामगोपाल राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन मुलायम सिंह के भाई अभयराम राजनीति से सदा कोसों दूर रहे। लेकिन इस बार के चुनाव में 78 साल की उम्र में भाई शिवपाल और भतीजे अखिलेश के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। अभयराम ने चुनावी बातचीत में अखिलेश यादव के यूपी टॉप होने की बात करते हैं। साथ ही अखिलेश को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील भी करते दिख रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़