EID 2025| ईद पर संभल में गरजे सांसद जियाउर रहमान बर्क, कहा- जरुरत पड़नें पर लेंगे कोर्ट की मदद

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि हम पूरी तरह से वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते है। अगर आने वाले समय में जरुरत पड़ेगी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। संभल के शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी है।
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में बड़ा दावा किया है। जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि अगर आने वाले समय में आवश्यकता पड़ी तो अदालत की शरण में भी जाएंगे। ईद के मौके पर उन्होंने ये जानकारी एबीपी न्यूज को दी है।
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि हम पूरी तरह से वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते है। अगर आने वाले समय में जरुरत पड़ेगी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। संभल के शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी है।
इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर इस समय चर्चा हो रही है। हम इस बिल का विरोध कर रहे है। इस बिल के विरोध में देश के सभी मुलमान है। हाथों में काली पट्टी बांधकर भी इसका विरोध हो रहा है। कई मुसलमानों ने हाथ में काली पट्टी नहीं बांधी है इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसका विरोध नहीं कर रहे। इस बिल का शुरु से विरोध हो रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।
लोकसभा में पेश होगा विधेयक
वक्फ विधेयक को ईद के बाद केंद्र सरकार सदन में पेश करने वाली है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी समेत कई पार्टियां इस विधेयक के विरोध में है। विधेयक के लिए सरकार ने सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी का गठन किया था। समिति ने रिपोर्ट तो सदन को सौंप दिया है।
अन्य न्यूज़