मप्र: सीधी जिले में तालाब में बहन के साथ दो भाई डूबे, तीनों की मौत

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 5 2025 1:07PM
सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि दाऊ प्रजापति (12), राखी प्रजापति (9) और छोटू प्रजापति (6) के शव बाहर निकाल लिए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के खजुरिया गांव के पास शुक्रवार को एक तालाब में डूबने से दो भाइयों और उनकी बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो लड़कियों सहित बच्चे अपने माता-पिता के साथ महुआ एकत्र करने के लिए जंगल गए थे और वापस आते समय दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे।
सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि दाऊ प्रजापति (12), राखी प्रजापति (9) और छोटू प्रजापति (6) के शव बाहर निकाल लिए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़