केरल की मांगों को बजट में शामिल कराने के लिये सांसदों को दबाब बनाना चाहिये: पिनराई विजयन

 Pinarayi Vijayan

संसद के बजट सत्र से पहले विजयन ने प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह अपील की। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से तिरूवनंतपुरम-कासरगोड़ सिल्वरलाइन परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिये हस्तक्षेप करने के लिये कहा।

तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को केरल के सांसदों से अनुरोध किया कि प्रदेश की विभिन्न मांगों को केंद्रीय बजट में शामिल कराने के लिये केंद्र सरकार पर दबाब बनाये। संसद के बजट सत्र से पहले विजयन ने प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह अपील की। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से तिरूवनंतपुरम-कासरगोड़ सिल्वरलाइन परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिये हस्तक्षेप करने के लिये कहा।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने के लिए हो रहा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सांसदों से त्रिपुनिथुरा बाइपास, भारतमाला परियोजना एवं पलानी-सबरीमला राष्ट्रीय राजमार्ग को मंजूरी दिलाने के लिये सरकार पर दबाब बनाने के लिये कहा। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने 115 करोड़ रुपये की आठ परियोजनायें वित्तीय वर्ष2020-21 में सौंपी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़