मप्र: गर्भवती आदिवासी महिला को अस्पताल के बिस्तर से खून के धब्बे साफ करने को मजबूर किया गया

hospital
प्रतिरूप फोटो
creative common

यह घटना शनिवार को हुई। हमने नर्सिंग अधिकारी राकुमारी मरकाम और छोटी बाई ठाकुर को निलंबित कर दिया है और चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर दिया है।’’

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर एक गर्भवती आदिवासी महिला को खून के धब्बे साफ करने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने का मामला सामने आया है। बिस्तर पर उसके पति के खून के धब्बे लगे थे।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रघुराज मरावी (28) पर रिश्तेदारों ने जमीन विवाद को लेकर हमला कर दिया था और उसे बृहस्पतिवार की रात घायल अवस्था में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी रोशनी बाई, जो पांच महीने की गर्भवती हैं, को उस बिस्तर से खून के धब्बे धोने पड़े जिस पर उन्हें भर्ती कराया गया था। यह घटना शनिवार को हुई। हमने नर्सिंग अधिकारी राकुमारी मरकाम और छोटी बाई ठाकुर को निलंबित कर दिया है और चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि हमले में रघुराज के भाई शिवराज मरावी (40) और पिता धरम सिंह मरावी (65) की मौत हो गई जबकि दूसरे भाई रामराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह हमला जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में एक जमीन पर फसल काटने को लेकर हुए विवाद के कारण किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़