मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिया बड़ा बयान , कहा : नही है जनसंख्या नियंत्रण कानून की ज़रूरत

O p s bhadoriya
सुयश भट्ट । Jul 23 2021 11:43AM

भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे किसी कानून की जरुरत नहीं है। फिलहाल शिवराज सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बनाने जा रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज होती दिख रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार के कई मंत्री और विधायक इस कानून की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच शिवराज महकमे के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा दिया है। भदौरिया ने कहा मध्यप्रदेश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज चले पूर्व मुख्यमंत्री की राह पर , प्रदेश में लागू होने जा रही है 'फरलो स्कीम' 

बता दें कि भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे किसी कानून की जरुरत नहीं है। फिलहाल शिवराज सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश की तुलना में बहुत छोटा है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय 

दरअसल मंत्री भदौरिया को रतलाम जिले को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वह पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और साथ ही कई बैठकों में शामिल भी हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़