मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 6 2025 8:11AM
“इलाके में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं। दो दिन पहले हमें इलाके में बाघ की गतिविधियों की सूचना मिली थी और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई थी।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाघ के हमले में 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरा गांव के पास बिरहुलिया वन क्षेत्र में हुई।
वन रेंज अधिकारी आर एन विश्वकर्मा ने कहा, “जमुना बैगा (48) शनिवार सुबह लकड़ियां इकट्ठा करने बिरहुलिया जंगल में गया था। वह जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। रविवार को पचगांव-बिरहुलिया के पास उसके शव के टुकड़े मिले।”
विश्वकर्मा ने बताया, “इलाके में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं। दो दिन पहले हमें इलाके में बाघ की गतिविधियों की सूचना मिली थी और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़