MP : 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

mohan yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा करते हुए दो अलग-अलग अधिसूचनायें जारी की गईं। केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।

 अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएगा और राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि लोग समारोह में भाग ले सकें।

स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा करते हुए दो अलग-अलग अधिसूचनायें जारी की गईं। केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़