उप्र के तीन शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी मिशन में राज्य के तीन नये शहरों को शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी मिशन में राज्य के तीन नये शहरों को शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने झांसी, अलीगढ़ एवं संगम नगरी इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी मिशन के दायरे में लाये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी तथा शहरी विकास मंत्री नायडू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित नगरों के विकास के लिए तत्परता से काम शुरू कर उन्हें समय से पूरा कराने का हरसम्भव प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ वाराणसी, कानपुर और आगरा को पहले ही सूचीबद्ध किया जा चुका है। मिशन के अनुरूप इन नगरों में कई परियोजनाओं को अन्तिम रूप देने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। योगी ने पिछली पांच मई को लखनऊ में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ सम्पन्न बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि इस बैठक में प्रदेश के अन्य नगरों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाने के लिए सम्भावित नगरों में तैयारी शुरू करने की बात कही गयी थी। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि नायडू ने अपने आश्वासन के अनुरूप मिशन के तहत चयनित किये जाने वाले सम्भावित नगरों पर गम्भीरता से विचार करते हुए इन्हें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लाने की स्वीकृति दे दी है। नये नगरों को सम्मिलित करने के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगरों की संख्या सात हो गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष पांच शहरों मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर तथा रामपुर को स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किये जाएंगे। ज्ञातव्य है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को किफायती घर, हर आधारभूत सुविधा, 24 घण्टे पानी एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा के पर्याप्त विकल्प, सुरक्षा की आधुनिक सुविधा, मनोरंजन और खेल-कूद के साधन सहित अच्छे स्कूल और अस्पताल के अलावा, आसपास के क्षेत्रों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की भी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है।
अन्य न्यूज़