पाक में आतंकियों से ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैंः तरूण सागर

More traitors within India than terrorists in Pakistan, says Jain monk Tarun Sagar
[email protected] । Jun 30 2017 11:20AM

सच कथन कहने की वजह से कड़वे प्रवचन के लिए खयातनाम जैन मुति तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं हैं, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं।

सीकर। सच कथन कहने की वजह से कड़वे प्रवचन के लिए खयातनाम जैन मुति तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं हैं, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं। जैन मुनि ने गुरुवार को पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रहते हैं, देश का खाते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हो वो गद्दार नहीं तो और क्या है। आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है वरन वह तो भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है।

जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा कि लोग कहते हैं भारत गरीब देश है, जबकि भारत गरीब नहीं है। मेरा मानना है कि देश में गरीबी नहीं गैर बराबरी है। उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा कि कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं वरन हमारे समाज और लोगों के आपसी सम्बन्धों में घुल गयी है। इसलिए उनके प्रवचन कड़वे लगते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़