जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,175 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30 2022 9:54AM
अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 892 मामले दर्ज किए गए और इसके बाद जम्मू जिले में 653 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 42,219 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,81,389 है।
श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,175 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,260 हो गई। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में इस महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 1,363 जम्मू संभाग से और 2,812 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 892 मामले दर्ज किए गए और इसके बाद जम्मू जिले में 653 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 42,219 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,81,389 है। केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,652 है जिनमें पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़