राजस्थान में सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 80 से अधिक विधायक पहुंचे उदयपुर

Sachin Pilot
ani

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एवं उसके समर्थक विधायकों के उदयपुर पहुंचने का क्रम शुक्रवार शाम को भी जारी रहा। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी एवं उसके समर्थक 80 से अधिक विधायक उदयपुर पहुंच चुके हैं।

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एवं उसके समर्थक विधायकों के उदयपुर पहुंचने का क्रम शुक्रवार शाम को भी जारी रहा। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी एवं उसके समर्थक 80 से अधिक विधायक उदयपुर पहुंच चुके हैं। राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए अब कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस के तीन, भाजपा का एक एवं एक निर्दलीय उम्मीदवार है। मतदान 10 जून को होगा। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से पहले अपने एवं समर्थक विधायकों को उदयपुर के एक होटल में ठहराने का फैसला किया है। जयपुर से 40 से ज्यादा विधायकों को लेकर एक बस बीती रात ढाई बजे उदयपुर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: मालती जोशी का कथा-संसार-अनुभवों का अक्षय भण्डार

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दिन में विमान से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पार्टी के राज्यसभा के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी, विधायक बृजेन्द्र ओला, रमीला खड़िया, रोहित बोहरा, जोगिंदर सिंह अवाना, गुरमीत सिंह कुन्नर और नरेंद्र बुडानिया भी उदयपुर पहुंचे। पायलट ने उदयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में राज्यसभा चुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों के विधायकों ने सरकार का समर्थन किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा,‘‘साढे तीन साल तक जिन लोगों ने कांग्रेस सरकार का समर्थन किया.. मैं नहीं समझता कि अब कोई किसी भी कीमत पर हमारे खिलाफ वोट डालेगा.. संभव नहीं है.. और हमें विश्वास है। यह बात एआईसीसी कह चुकी है, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री कह चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘ भारी बहुमत से तीनों सांसद बनकर जायेंगे। तीनों उम्मीदवार सोनिया गांधी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार है। तीनों उम्मीदवार पर्याप्त बहुमत से ज्यादा मत हासिल करके जीतकर जायेंगे।’’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस एवं राज्य में उसकी सरकार का समर्थन कर रहे बाकी विधायक भी अपनी सुविधानुसार होटल पहुंच रहे हैं। इस बीच, राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार को कहा कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम, सिब्बल, मीसा भारती सहित 41 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

गुढ़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘यह सच बात है किबसपा से कांग्रेस में शामिल हुए उन विधायकों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला।’’ गुढ़ा का यह बयान सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए राज्यसभा चुनाव से पहले चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। कांग्रेस चुनाव से पहले अपने एवं अपने समर्थक विधायकों को एकजुट रखने का प्रयास कर रही है। गुढ़ा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए उन विधायकों में शामिल है जो कांग्रेस के उदयपुर कैंप में शामिल होने नहीं गए बल्कि जयपुर में ही हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले छह विधायक राजेन्द्र गुढा, लखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अलीसितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कुछ प्रतिबद्धताएं की थीं जो वे पूरा नहीं कर पाए। गुढ़ा ने कहा,‘‘राजनीति में जो प्रतिबद्धता हो वह पूरी होनी चाहिए। अजय माकन हमारे प्रभारी हैं उन्होंने मुझसे कुछ प्रतिबद्धताएं की थीं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।’’ उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: देशों की सरकारों को मिट्टी के संकट से निपटने के लिये लंबी अवधि की नीति बनानी होगी : सदगुरू

मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। भाजपा उनका समर्थन कर रही है। संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें तथा भाजपा 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है। दो सीटों के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष एवं भाजपा के पास 30 अधिशेष वोट होंगे। एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए। सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि सरकार का समर्थन कर रहे अन्य दलों के विधायकों व निर्दलीय विधायकों के समर्थन से वह तीसरी सीट जीत जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़