राम मंदिर निर्माण कार्य को देखने अयोध्या पहुंचेंगे 5000 से अधिक साधु संत

More than 5000 saints will reach Ayodhya to see Ram temple construction work
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Dec 10 2021 12:59PM

13 दिसंबर को वाराणसी के विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह उत्तर प्रदेश में दूसरा धार्मिक सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसके पूर्व अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर देश भर से 5000 हजार से अधिक साधु संतों का जमावड़ा होगा। यह सभी संत श्री रामलला के दर्शन पूजन के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। दरसल वाराणसी में आयोजित विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए देशभर के संतो को आमंत्रित किया गया है। और सभी संत वाराणसी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या भी पहुंचे इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार तैयारी कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के वाहन से कुचल कर कर्मचारी की मौत

13 दिसंबर को वाराणसी के विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह उत्तर प्रदेश में दूसरा धार्मिक सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसके पूर्व अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं अयोध्या के बाद काशी में भी ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए अयोध्या के भी संतों को आमंत्रित किया गया है। जिसके साथ थी राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी श्री रामलला की स्मृति चिन्ह को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें: ससुराल नेपाल से अयोध्या पहुंचा राम विवाह के लिए आया उपहार, राम मंदिर में हुआ समर्पित 

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में देशभर के संतों व भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। तो उत्तर प्रदेश सरकार आमंत्रित अतिथियों को अयोध्या में श्री रामलला का भी दर्शन कराने की तैयारी की है। इसके तहत कार्यक्रम के बाद सभी साधु-संतों व अतिथियों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे जहां श्री रामलला का दर्शन के बाद मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़