सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के वाहन से कुचल कर कर्मचारी की मौत
समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां कार्य कर रहे माली को वाहन ने कुचल दिया। अभी पूरी घटना की जांच में जुटी है
अयोध्या. यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के वाहन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं अब अधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिरों में मनाया गया शौर्य दिवस, जलाए गए दीपक
अयोध्या कोतवाली नगर के गुलाब बाड़ी के मैदान में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात शंकरलाल चौरसिया कार्य कर रहा था इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद की कार ने कर्मचारी को कुचला दिया। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दरसल यह कर्मचारी गुलाब बॉडी परिसर में माली कार्य के लिए तैनात था। माली शंकरलाल आयु लगभग 59 वर्ष खुर्दाबाद का रहने वाला है। आज शाम लगभग 4:15 बजे पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के चालक द्वारा कार बैक करते वक्त कुचल दिया। शंकरलाल को 108 द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विपिन वर्मा द्वारा मृतक घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की पहली तीर्थ यात्रा ट्रेन 960 यात्रियों को लेकर पहुंची अयोध्या
वहीं गुलाब बॉडी के अन्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि परिसर में वाहन लाने की अनुमति नही लेकिन पूर्व मंत्री के द्वारा जबरन वाहन को अंदर लाने के बाद कर्मचारी को कुचल दिया जिसकी मौत हो गई है। और इस घटना को लेकर एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि गुलाब बाड़ी पर एक घटना हुई है। इसी जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कराया जाएगा। और कहा कि मृतक के शव कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य न्यूज़