ससुराल नेपाल से अयोध्या पहुंचा राम विवाह के लिए आया उपहार, राम मंदिर में हुआ समर्पित

Ram marriage gift reached Ayodhya from Nepal in-laws

नेपाल से अयोध्या पहुंचे पशुपतिनाथ के ट्रस्टी ने कहा भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध आज बेटी पक्ष के होने के कारण उपहार लेकर पहुंचा हूं अयोध्या

अयोध्या । भारत व नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध है। जिसको लेकर आज भगवान श्री राम विवाह पंचमी की वर्षगांठ पर ससुराल पक्ष नेपाल से आये पशुपतिनाथ के ट्रस्टी ने उपहार में स्मृति स्वरूप शालिग्राम की शिला को श्री रामलला के दरबार में सौंपा। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व अन्य ट्रस्टियों से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के वाहन से कुचल कर कर्मचारी की मौत

राम नगरी अयोध्या में भगवान के विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंचे थे तो वहीं भगवान श्री राम की ससुराल पक्ष से भी इस महोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे। जाम भगवान के विवाह के दूसरे दिन मंदिरों में आयोजित राम कलेवा के आयोजन में दूरदराज से आए लोगों ने तरह-तरह के उपहार दिए गए। वहीं ससुराल पक्ष से भी उपहार स्वरूप शालिग्राम की शिला रामलला को सौंपा गया। जिसे नेपाल से आए पशुपतिनाथ के ट्रस्टी अर्जुन प्रसाद बासटोला ने राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपा। वही रामलला के आरती भी उतारी साथ ही अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर भी दर्शन पूजन किया और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरी शंकर दास से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिरों में मनाया गया शौर्य दिवस, जलाए गए दीपक

पशुपतिनाथ के प्रति अर्जुन प्रसाद बासटोला ने कहा कि दामोदर कुंड के शालिग्राम को श्री रामलला के दरबार के लिए लाए थे। जिसे रामलला को हस्तांतरित कर दिया है। इसका उद्देश्य यही है कि भारत और नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ के बीच के संबंध प्रगाढ़ हो। भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का संबंध है हम बेटी वाले हैं और हमें यहां पर आज के दिन कुछ देना था। क्योंकि आज विवाह पंचमी है इसलिए आज हम अयोध्या आए हैं और यहां कुछ दिया है। वही कहा कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी नेपाल पूरी तरह भारत से जुड़ा हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़