राजधानी में हुआ कोरोना विस्फोट, दिल्ली पुलिस के पीआरओ समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

more than 300 policemen including PRO of Delhi Police Corona positive
रेनू तिवारी । Jan 10 2022 9:04AM

कोरोना वॉरियर्स के दौर पर काम कर रहे ये जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस का दिल्ली में विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ हैं।

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी हैं। रोजाना कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। सरकार आम लोगों के लिए पाबंदिया तो लगा रही हैं लेकिन इस पाबंदियों का लोगों से पालन करवाने के लिए देश के जवान और पुलिस सड़को पर तैनात है। बिना खुद और परिवार  के बारे में सोचे यह कर्मी सड़कों पर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के रूप में  काम कर रहे ये जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस का दिल्ली में विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिमडेगा में भीड़ द्वारा की गयी नृशंस हत्या मामले में ग्राम प्रधान गिरफ्तार 

ताजा खबर के अनुसार दिल्ली में पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अचानक इतनी ज्यादा संख्या में पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकडे़ सामने आये हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 751 नए नये केस दर्ज हुए हैं। अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 17 मरीजों ने दम तोड़ा हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस में मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़