मोपला विद्रोह को हिन्दुओं का जनसंहार घोषित करे सरकार: आरएसएस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 23 2021 8:26AM
प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार ने कहा कि, मालाबार हत्याओं को अंग्रेजों या जमींदारों के विरुद्ध लड़ाई के रूप में मान्यता दिए जाने का संघ विरोध करता रहा है। नंदकुमार ने कहा कि यह हिन्दुओं को लक्षित कर किया गया जनसंहार था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध एक ‘थिंक-टैंक’ ने बुधवार को कहा कि 1921 के मोपला विद्रोह को “जनसंहार के तौर पर याद किया जाना चाहिए और एक स्मारक का निर्माण भी किया जाना चाहिए।”
प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार ने कहा कि केरल में मलप्पुरम में सौ साल पहले हुई 1921 की मालाबार हत्याओं की याद में सरकार को एक “जनसंहार स्मारक” बनवाना चाहिए और 25 सितंबर को “मालाबार हिन्दू जनसंहार दिवस” के रूप में मनाया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: भागवत ने प्रशासन में संघ के हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज किया
उन्होंने कहा कि मालाबार हत्याओं को अंग्रेजों या जमींदारों के विरुद्ध लड़ाई के रूप में मान्यता दिए जाने का संघ विरोध करता रहा है। नंदकुमार ने कहा कि यह हिन्दुओं को लक्षित कर किया गया जनसंहार था।
इसे भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र की स्थापना में संघ परिवार के सामने एकमात्र बाधा भारत का इतिहास है: विजयन
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़