अयोध्या पर फैसले के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोहन भागवत
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मीडिया के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आज सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। इस फैसले के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे दिल्ली के केशवकुंज परिसर, झंडेवालान में होगी।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या पर दशकों का इंतजार खत्म, सुबह 10.30 बजे आयेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने लोगों से शांति बनाए रखने तथा न्यायालय के फैसले का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री रामजन्मस्थान मंदिर वाद के निर्णय के पश्चात आज दोपहर 1 बजे, सरसंघचालक श्री मोहन भागवत दिल्ली में केशवकुंज परिसर, झंडेवालान में मीडिया के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/2zdboRAqrO
— RSS (@RSSorg) November 9, 2019
अन्य न्यूज़