बिहार चुनाव के बाकी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पीएम मोदी के साथ भाजपा नेताओं की बैठक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 11 2020 11:08AM
बिहार विधानसभा चुनाव की बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को यहां बैठक की। भाजपा पहले ही अपने 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
नयी दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को यहां बैठक की। भाजपा पहले ही अपने 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर निर्णय के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दूसरी बार बैठक की।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव : कांग्रेस ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए
इसकी अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहे। भाजपा बिहार में जदयू के साथ गठबंधन कर चुनाव में ताल ठोक रही है। विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी इस गठबंधन का हिस्सा हैं। 243 सदस्यीय विधानसभा में से भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़