बिहार चुनाव : कांग्रेस ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए

Bihar Election Congress

कांग्रेस ने शनिवार की रात कई घंटों के विचार-विमर्श के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुछ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने से पहले कई घंटे तक चर्चा की गई।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार की रात कई घंटों के विचार-विमर्श के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुछ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने से पहले कई घंटे तक चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: पासवान के नाम पर बिहार में सियासत, मांझी सहित कई नेताओं ने उनके लिए भारत रत्न की मांग की

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस गठबंधन राजनीति की मजबूरियों के कारण उम्मीदवारों के चयन को लेकर जूझ रही है क्योंकि पार्टी को कुछ ऐसी सीटें दी गई हैं, जहां वह पिछले कई सालों में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपनी पहली सूची में कांग्रेस अब तक 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का मिशन बिहार, मोक्ष की धरती गया से जेपी नड्डा करेंगे चुनावी शंखनाद

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़