मोदी, श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
[email protected] । Apr 26 2017 4:35PM
प्रधानमंत्री मोदी एवं श्रीलंका में उनके समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने आज द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की जिसके बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं श्रीलंका में उनके समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने आज द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की जिसके बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत-श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग को मजबूती प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग के बारे में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।’’
दोनों नेताओं की बातचीत से पहले बागले ने ट्वीट में कहा था, ‘‘समृद्धि एवं विकास के लिए भागीदारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की हैदराबाद हाउस में अगवानी की।’’ विक्रमसिंघे पांच दिन की भारत यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे थे। वह गुरुवार से राजधानी के बाहर निजी दौरा करेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़