मोदी के मंत्री का बयान, सनातन के खिलाफ बोलने वाले की जुबान खींच लेंगे, आंखें निकाल लेंगे, ओवैसी का पलटवार

Gajendra Singh Shekhawat
ANI
अंकित सिंह । Sep 12 2023 4:41PM

गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ तौर पर कहा कि हम अब उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को बताना चाहता हूं कि अगर वे ऐसा करेंगे तो हम उनकी जीभ खींच लेंगे। जो लोग इसे हिकारत से देखेंगे, हम ऐसी हर आंख निकाल लेंगे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर हमला बोलते हुए कहा, 'उनकी जीभ खींच ली जाएगी और आंखें निकाल ली जाएंगी।' भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि "कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे हमारे पूर्वजों ने अपने जीवन की कीमत पर संरक्षित किया था।" उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम अब उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों को बताना चाहता हूं कि अगर वे ऐसा करेंगे तो हम उनकी जीभ खींच लेंगे। जो लोग इसे हिकारत से देखेंगे, हम ऐसी हर आंख निकाल लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'सनातन का विरोध विपक्ष का एजेंडा', भाजपा का सवाल- बयान पर सोनिया, लालू, अखिलेश खामोश क्यों?

गजेंद्र सिंह ने कहा, 'जो कोई भी सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा वह देश में अपनी राजनीतिक शक्ति और कद स्थापित नहीं कर पाएगा।' एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री का वीडियो ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “चूंकि जी20 खत्म हो गया है और घोषणा के बिंदु 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है, इसलिए नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं। तो अब यह एक "ओपन सीज़न" होने जा रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ने भी डीएमके नेता उदयनिधि और अभिनेता प्रकाश राज की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। 

इसे भी पढ़ें: सनातन धर्म के 'अपमान' पर चुप रहने के लिए Anurag Thakur ने साधा राहुल और उद्धव पर निशाना, कही ये बात

साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की क्षमता किसी में नहीं है। सनातन धर्म के बारे में ऐसे बयान देने वाले डीएमके नेता उदयनिधि और अभिनेता प्रकाश राज जैसे लोग नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं जो देश के खिलाफ बोलते हैं। इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि हम क्या कर रहे हैं." कर रहे हैं। जो लोग सनातन धर्म को कुष्ठ, मलेरिया, डेंगू और एड्स जैसी बीमारी कहते हैं, उन्हें भी इन बीमारियों का कष्ट भोगना चाहिए। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़