मोदी वह नेता हैं जिनकी जनता देख रही थी 70 साल से राह: अमित शाह
दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी। ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे।’’
दौसा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। उन्होंने कहा कि मोदी वह नेता हैं, जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी और जिन्होंने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी। ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे।’’
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- जैसी पार्टी वैसी ही सोच
उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है। आपके वोट पर मोदी जी और भाजपा का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, ‘‘मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। वह 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं। दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं ... थोड़ी गर्मी बढ़ी नहीं कि राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं और ऐसे जाते हैं कि मां भी ढूंढ़ती रह जाती है के बेटवा कहां गया।’’ इस अवसर पर किरोड़ी सिंह बैंसला और किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद थे।
LIVE: Shri @AmitShah addresses public meeting in Dausa, Rajasthan. #JeetegaToModiHi https://t.co/GPQ56SusgG
— BJP (@BJP4India) April 30, 2019
अन्य न्यूज़