मोदी सरकार पर जमकर बरसे यशवंत सिन्हा, बोले- आंकड़ों के साथ कर रही है बाजीगरी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बंगाल में कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो जनता को मूर्ख बनाने के लिए विकास के झूठे और मनगढ़ंत आंकड़े पेश कर रही है।
कोलकाता। कभी भाजपा का हिस्सा रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो विकास के आंकड़ों के साथ ‘बाजीगरी’ कर रही है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा यहां आयोजित विपक्ष की रैली को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि मौजूदा शासन में अगर आप सरकार की तारीफ करते हैं तो वह ‘देश भक्ति’ है और अगर आलोचना करते हैं तो वह ‘देश द्रोह’ है।
इसे भी पढ़ें: विपक्ष की रैली में बोले हार्दिक पटेल, चोरों के खिलाफ लड़ रहे हैं हम लोग
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने कहा, ‘आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो जनता को मूर्ख बनाने के लिए विकास के झूठे और मनगढ़ंत आंकड़े पेश कर रही है।’ कश्मीर समस्या का हल निकालने के लिए गठित समिति में शामिल रहे सिन्हा ने कहा कि जब उन्होंने प्यार-मोहब्बत वाले वातावरण में सभी तबके के लोगों से बात करने का सुझाव दिया था तो उन्हें ‘‘पकिस्तानी एजेंट’’ बताया गया था।
#UnitedIndiaAtBrigade Former Union Minister @YashwantSinha says: "This is not about removing one man from power. We have come together to defeat an ideology."
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 19, 2019
WATCH LIVE >> https://t.co/IjQtPwzly7 pic.twitter.com/EhpI9nG8bL
इसे भी पढ़ें: विपक्षी महारैली में बोले जिग्नेश मेवानी, BJP की हार सुनिश्चित करेगा महागठबंधन
यहां तक कि मंच से उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से सवाल किया, ‘‘क्या मैंने गलत कहा था?’’ इस पर अब्दुल्ला ने ‘ना’ में सिर हिलाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने नरेन्द्र मोदी सरकार के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का भी मजाक बनाया। उन्होंने इसे ‘सबका साथ, सबका विनाश’ बताया।
अन्य न्यूज़