मनमोहन सिंह की मोदी सरकार को नसीहत, कहा- राजनीति छोड़ अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें

modi-government-should-leave-the-politics-of-vengeance-and-try-to-revive-the-economy-from-downturn-manmohan
[email protected] । Sep 1 2019 11:24AM

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक हालात गंभीर रूप से चिंताजनक हैं और पहली तिमाही में 5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में हैं।

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के घटकर पांच प्रतिशत पर आने के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति करने के बजाय सुधी लोगों के सुझावों पर ध्यान दे और अर्थव्यवस्था को गंभीर सुस्ती से उबारने का प्रयास करे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी और शाह से कहा, याद रहे आप भी एक दिन ‘पूर्व’ बनेंगे

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक हालात गंभीर रूप से चिंताजनक हैं और पहली तिमाही में 5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में हैं। सिंह ने कहा,‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीत को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए सुधी जनों की आवाज सुने।’’

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह को नहीं मिलेगी SPG की सुरक्षा, जानिए क्या है X, Y, Z, Z+ और SPG कैटेगरी?

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के परिणामस्वरूप व्यापक पैमाने पर रोजगार विहीन विकास हो रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन से हम आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़