मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी
अंकित सिंह । Feb 19 2019 9:00PM
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ क्षेत्रीय द्रुत परिवहन प्रणाली के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस पर 30,274 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुए मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल ने तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी दी। यह दूसर मौका है जब तीन तलाक पर अध्यादेश लाया गया है।
The Union Cabinet has also approved the #TripleTalaq ordinance. https://t.co/w28GEAgIln
— ANI (@ANI) February 19, 2019
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ क्षेत्रीय द्रुत परिवहन प्रणाली के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस पर 30,274 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। जेटली ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिये एक जनवरी से महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़