Modi government ने पिछले नौ साल में सभी क्षेत्रों में सराहनीय काम किया है: नड्डा

JP Nadda
प्रतिरूप फोटो
ANI

जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ साल में सभी क्षेत्रों में सराहनीय काम किया है और भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है जो 2014 में दसवें पायदान पर थी।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ साल में सभी क्षेत्रों में सराहनीय काम किया है और भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है जो 2014 में दसवें पायदान पर थी। नड्डा ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि पिछले नौ साल में भारत की प्रगति का श्रेय मोदी सरकार की नीतियों और साहसिक फैसलों को जाता है।

इसे भी पढ़ें: 'यूपी में का बा' फेम Neha Singh Rathore के खिलाफ दर्ज कराई गयी FIR, सीधी पेशाब कांड का RSS से जोड़ा कनेक्शन, संघ की वर्दी का शेयर किया मीम

उन्होंने कहा, ‘‘अवसंरचना हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या अर्थव्यवस्था। हमारे ऊर्जावान नेता मोदीजी की सरकार के साहसिक फैसलों और नीति की वजह से बहुत प्रगति हुई है।’’ नड्डा ने इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय सलाहकार मनीषा श्रीधर की पुस्तक ‘पब्लिक हेल्थ, इनोवेशन्स थ्रू ए मेज ऑफ इंटरनेशनल इंस्ट्रूमेंट्स’ का विमोचन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़